Site icon

पुरी रथ यात्रा के दौरान भगदड़, 1 की मौत, सैंकड़ों घायल

3d78601530a82313ab2075be9de8f963bde885eecbf33fc3e498a3d608ac6c11.0

पुरी : पुरी रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। प्रभु बलभद्र के रथ खींचे जाने के दौरान एक भक्त की सांस रूक जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को खींचने की प्रक्रिया के दौरान अचानक भक्तों के बीच धक्का-मुक्की होने से भगदड़ की स्थिति बन गई, जिससे 400 से अधिक श्रद्धालु नीचे गिरने से घायल हो गए।

सभी घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसमें 50 से अधिक भक्तों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है। वहीं, अन्य घायल श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version