Site icon

साकची बाजार में कपड़ा कारोबारी पर स्टाफ का चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

DeWatermark.ai 1758305951912

जमशेदपुर : साकची बाजार में शुक्रवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कपड़े की दुकान के स्टाफ ने पेमेंट को लेकर अपने ही मालिक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ ने हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।जानकारी के अनुसार, घायल दुकान मालिक का नाम विशाल अग्रवाल है, जो साकची बाटा चौक के पास स्थित चिरंजी लाल एंड संस नामक कपड़ा दुकान के संचालक हैं। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले परसुडी निवासी शुभोजीत नामक युवक ने दुकान में काम पकड़ा था। दो दिन काम करने के बाद वह अचानक काम से फरार हो गया। शुक्रवार शाम वह दुकान पहुंचा और दो दिन का पेमेंट मांगने लगा। इसी दौरान मालिक और स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर मालिक ने शुभोजीत से अगले दिन पेमेंट लेने को कहा, लेकिन अचानक गुस्से में आकर शुभोजीत ने मालिक पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना के बाद दुकान में हड़कंप मच गया। वहीं अन्य कर्मचारियों ने साहस दिखाते हुए हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई।फिलहाल घायल व्यापारी का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version