जमशेदपुर : एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को ही रात्रि गश्ती को लेकर पीसीआर और टाइगर मोबाइल के जवानों को सख्त चेतावनी दी थी। हालांकि, इस चेतावनी का जवानों पर कोई खासा असर नहीं दिखा।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह मेन रोड स्थित बल्ले कॉम्प्लेक्स के पास शराब दुकान में चोरी का प्रयास किया गया। चोर द्वारा दुकान के शटर में लगे ताले को काट दिया गया था पर वह दुकान में घुस नही पाया। इसकी जानकारी तब हुई जब संचालक दुकान खोलने पहुंचा। उसने पाया कि दुकान में लगे ताले को काटा गया है। उसने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। हालांकि, चोरी का प्रयास करने वाले की तस्वीर पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।