Site icon

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

n5788070381706627890492320cff9f94bb26f1e0eac6f02418b5294016d3d10794a5d8426a5c0d612dedeb

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपने 16 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। सपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची भी जारी कर दी है।

सपा ने जारी की पहली सूची

बड़ी बात ये है कि समाजवादी पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव जैसे बड़े नेताओं की सीटों की घोषणा की है। समाजवादी पार्टी ने संभल से शाफिकुर रहमान बर्क को टिकट दिया है तो फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा पर भरोसा जताया है।

इसके साथ ही अखिलेश यादव की पार्टी ने धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को टिकट दिया है।

Exit mobile version