Site icon

बिरसानगर जोन न० 10 स्थित दुर्गा मंदिर के दुर्गा पूजा में शामिल हुए समाजसेवी शिव शंकर सिंह

1000911290

जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 10 दुर्गा पूजा के द्वारा जोन नंबर 10 में स्थित दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें आज मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री शिव शंकर सिंह और उनके साथ राजद बिरसानगर मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री शंकर कर्मकार जी उपस्थित हुए और उनका स्वागत दुर्गा पूजा कमिटी मेंबर के द्वारा किया गया। शिव शंकर सिंह एवं शंकर कर्मकार ने कमिटी के लोगों के साथ मिलकर पूजा अर्चना की एवं माता रानी से विश्व कल्याण एवं देशवासियों की कुशल कामना की।

इस पावन मौके पर दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष कविता राय, और मुख्य रूप से कमिटी के कार्यकर्ता शेखर राव, प्रदीप राय, संजू शर्मा, राजेश, विक्टर, राहुल, लखन, राजा, आरती दास, नंदन, आसित नाग, शुभम्और अजय कुमार जी उपस्थित रहे और उनके साथ कमिटी के बाकी सदस्य भी शामिल हुए।

Exit mobile version