Site icon

महानंद बस्ती के आयुष व आदित्य प्रमाणिक की मदद की गुहार लगाने समाजसेवी करनदीप सिंह और जिला मंत्री मुन्ना देवी पहुंचे डीसी ऑफिस।

IMG 20250111 WA0020

जमशेदपुर. टेल्को के महानंद बस्ती निवासी आस्तिक प्रमाणिक के दोनों पुत्र को ब्लड कैंसर की शिकायत मिलते ही बुधवार को करनदीप सिंह परिजन से मिले थे। वही आस्तिक प्रमाणिक एक इलेक्ट्रिशियन मजदूर है उनके दो जुड़वा बेटे हैं उन्होंने बताया की सीएमसी वेल्लोर में बच्चों का इलाज चल रहा है, दोनों बच्चों को ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है साथ उन्होंने मदद की गुहार लगाई आज उन्होंने बताया की 10 लाख का बिल बना है, जिसके कारण बच्चों का इलाज बंद हो गया है।

वही समाजसेवी करनदीप सिंह और जिला मंत्री मुन्ना देवी ने आज जिले के उपयुक्त और सिविल सर्जन को आवेदन दिया है साथ ही उन्होंने आवेदन के तौर पर बताया है की मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत बच्चों का इलाज हो और जल्द से जल्द मदद दोनों बच्चों की मदद की गुहार लगाई है।

Exit mobile version