Site icon

राहुल के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर बोली स्मृति ईरानी …. मेहमानों का भी करेंगे स्वागत, नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

IMG 20240503 141147

लोकसभा चुनाव में इस बार राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। पार्टी के तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार राहुल गांधी इस बार रायबरेली लोकसभा सीट के चुनावी मैदान में होंगे। वहीं,राहुल के सीट बदलने की खबरों के बीच भाजपा की कैंडिडेट और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि अमेठी में मेहमानों का स्वागत है। हमलोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा कैंडिडेट स्मृति ईरानी ने कहा क, “मेहमानों का स्वागत है। हमलोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इतना ही कह दूं कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है। अगर उन्हें लगता कि यहां जीत की कोई भी गुंजाइश हो तो वे यहां से लड़ते। जनता मोदी के विकास के साथ है और मोदी की गरांटी के आगे कुछ भी नहीं है।

मालूम हो कि, स्मृति ईरानी काफी समय से यह कहते हुए आ रही थीं कि राहुल को डर है वह अमेठी से चुनाव लड़ेंगे तो हार मिलेगी। इसी डर के चलते वह अमेठी आने से कतरा रहे हैं। ऐसे में अब कांग्रेस के तरफ से जो लिस्ट जारी किया गया है उसमें राहुल गांधी की जगह इस सीट पर दुसरे कैंडिडेट को मैदान में लाया गया है।

आपको बताते चलें कि, अमेठी सीट पर राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया गया है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। 7 मई को तीसरे चरण के तहत 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा। वहीं पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या और कैसरगंज मे भी मतदान होना है। कांग्रेस ने रायबरेली सीट से राहुल गांधी को उतार दिया है।

Exit mobile version