Site icon

पीएम मोदी के खिलाफ केस दर्ज कराने गए कांग्रेस नेता को एसआई ने किया मना, देखें वीडियो

भोपालः राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ केस दर्ज कराने थाने पहुंचे। मनोज शुक्ला ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने समय समय पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वे आवेदन लेकर थाने पहुंचे और केस दर्ज करने को कहा। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता वहां पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे।

इसका वीडियो एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर खाते पर साझा किया है। मनोज शुक्ला आवेदन देते हुए कहते हैं कि प्रकरण दर्ज करो, आवेदन लेने से काम नहीं चलेगा। पुलिस सब इंस्पेक्टर ऐसा करने से मना कर देता है। जिसपर कांग्रेस नेता पूछते हैं क्यों नहीं करोगे। थाने में मौजूद सब-इंस्पेक्टर कहता है हम मामला दर्ज नहीं करेंगे। जांच करेंगे। पुलिस और कांग्रेस नेता के बीच काफी नोकझोक होती है जिसके बाद मनोज शुक्ला गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे लगाने लगते हैं।

वीडियो शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा- कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आज भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की गई अनर्गल टिप्पणी को लेकर प्रकरण दर्ज करने हेतु आवेदन दिया।

गौरतलब है कि गुरुवार सूरत की अदालत द्वारा मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी पाए जाने और 2 साल की सजा के बाद सचिवालय ने कांग्रेस नेता की संसद सदस्यता शुक्रवार रद्द कर दी। इसको लेकर कई कांग्रेस नेताओं ने सरकार की आलोचना की और कहा कि लोकतंत्र खतरे में है। राहुल गांधी को कई विपक्षी पार्टियों का भी साथ मिला है।

Exit mobile version