Site icon

जमशेदपुर: सुरक्षित कहे जाने वाले CH एरिया में सनसनीखेज अपहरण; लाल बत्ती लगी स्कॉर्पियो से उद्यमी पुत्र का अपहरण

जमशेदपुर: लौहनगरी के सबसे पॉश और सुरक्षित माने जाने वाले बिष्टुपुर के सीएच एरिया (CH Area) में शुक्रवार को अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। प्रसिद्ध उद्यमी सह एसिया उपाध्यक्ष देवांग गांधी के पुत्र कैरव गांधी को उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया। इस घटना ने पूरे शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

​वीआईपी स्टाइल में आए अपराधी

​पुलिस की प्रारंभिक जांच और चश्मदीदों के अनुसार, अपराधियों ने अपहरण के लिए एक बेहद शातिर तरीका अपनाया:

​विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जताया आक्रोश

​घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता अपने पदाधिकारियों के साथ कैरव के चाचा केशव गांधी के आवास पहुंचे।

​पुलिस की कार्रवाई और चुनौती

​सीएच एरिया जैसे हाई-प्रोफाइल इलाके में, जहां सीसीटीवी और सुरक्षा गार्डों की तैनाती रहती है, वहां से अपहरण होना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।

  1. सीसीटीवी फुटेज: पुलिस इलाके के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि स्कॉर्पियो के निकलने के रास्ते का पता लगाया जा सके।
  2. नाकेबंदी: शहर के सभी एग्जिट पॉइंट्स पर चेकिंग तेज कर दी गई है।
  3. परिजन बेहाल: कैरव के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे प्रशासन से जल्द से जल्द बेटे की वापसी की गुहार लगा रहे हैं।
Exit mobile version