
आज तीसरी धारा न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा धनबाद प्रभारी अभय सिंह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उन्होंने ने न्यूज़ पोर्टल को मोबाइल के माध्यम से खोलकर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
मीडिया का कार्य निर्भीक होकर सच को जनता के सामने प्रस्तुत करने का दायित्व होता है और मैं तीसरी धारा के सम्पादक एवं पूरी टीम से उम्मीद करता हूँ कि वह निर्भीक होकर निष्पक्ष ख़बर को प्रसारित करेंगे और जनता के समक्ष सच को प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू, तीसरी धारा के सम्पादक कुमार गौरव एवं तीसरी धारा के सदस्य मौजूद थे।