Site icon

कपड़े के रंग को देख छात्रों को स्कूल के गेट पर रोका, मैनेजमेंट ने कहा- पत्थर मार रहे थे लड़के

n6012752501713430734205972d0b98e6fd487b76f7205ba847182371632e248104a21306ecd6114dd6ecf9

हैदराबाद के तेंलगाना में पुलिस ने एक स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि स्कूल में ‘हनुमान दीक्षा पोशाक’ यानि भगवा रंग की ड्रेस पहने छात्रों को स्कूल स्टाफ ने क्लास रूम में आने से रोका गया था, जिसके बाद स्कूल के कई स्टूडेंट एक हो गए और स्कूल स्टाफ का विरोध करने लगे थे. जबकि स्कूल के स्टाफ का कहना है कि छात्रों को भगवा कपड़ों में देखने के बाद माता-पिता को स्कूल में लाने को कहा था. फिलहाल यह शिकायत एक छात्र के माता-पिता ने दर्ज कराई है.

घटना तेंलगाना के मंचेरियल जिला से 250 किलोमीटर दूर कन्नेपल्ली गांव के ब्लेस्ड मदर टेरेसा हाई स्कूल की है. यहां कुछ छात्र ‘हनुमान दीक्षा पोशाक’ पहनकर स्कूल में पहुंचे थे. छात्रों के मुताबिक, भगवा रंग की ड्रेस पहने छात्रों को स्कूल स्टाफ ने क्लास रूम में आने से रोक दिया गया था. इसके बाद स्कूल के कई छात्र इसका विरोध करने लगे थे.

इन मामलों में शिकायत दर्ज

छात्रों ने पूरी घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की. पुलिस के मुताबिक, एक छात्र के माता-पिता की शिकायत के आधार पर, धारा 153 (ए) (धर्म या नस्ल के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295 (ए) (धार्मिक भावनाओं का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

क्या बताया स्कूल के स्टाफ ने?

वहीं ब्लेस्ड मदर टेरेसा के स्कूल मैनेजमेंट की ओर से बताया गया कि छात्रों को भगवा रंग की ड्रेस में देखने के बाद प्रिंसिपल ने सभी से अपने माता-पिता को स्कूल में लाने के लिए कहा था. स्कूल स्टाफ ने इस मामले का एक वीडियो भी शेयर किया है. स्कूल स्टाफ के मुताबिक, छात्रों के एक समूह ने स्कूल स्टाफ से माफी मांगी थी जबकि कुछ गुस्साए छात्रों ने स्कूल की खिड़कियों के साथ तोड़फोड़ भी की थी.

Exit mobile version