Site icon

टेल्को गुरु गोबिंद हाई स्कूल में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजित, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

जमशेदपुर: जमशेदपुर के टेल्को स्थित गुरु गोबिंद सिंह हाई स्कूल में सोमवार को एक विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के चेयरमैन सह टाटा मोटर्स रिटायर्ड एकाउंट्स हेड जीएस अहूजा उपस्थित थे.

उन्होंने छात्रों के मॉडल्स को देखा और उनकी प्रशंसा की. स्कूल के सेक्रेटरी संतोष सिंह ने उन्हें गेस्ट ऑफ ऑनर का मेमोंटो देकर सम्मानित किया. स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा पांडे ने और स्कूल की विज्ञान शिक्षिका नूतन ने मिल के कार्यक्रम को सफल बनाया.

Exit mobile version