Site icon

बारीडीह में सरस्वती पूजा की धूम: न्यू सन मून स्टार क्लब के पंडाल का भव्य उद्घाटन

IMG 20260123 WA0030

जमशेदपुर: विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना को लेकर लौहनगरी के विभिन्न क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में न्यू बारीडीह स्थित न्यू सन मून स्टार क्लब द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

​गुरुवार, 22 जनवरी की शाम आयोजित इस समारोह में कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से:

​अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर पंडाल का पट श्रद्धालुओं के लिए खोला। इस अवसर पर युवाशक्ति के कई अन्य सदस्य और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

समाजसेविका और खेल जगत से जुड़ी हस्तियों के यहाँ भी गूंजे मंत्र

​पूजा के दूसरे दिन यानी शुक्रवार, 23 जनवरी को भी भक्ति का सिलसिला जारी रहा। ‘सेवा ही लक्ष्य’ के संस्थापक पीयूष ठाकुर अपने साथियों के साथ शहर के विभिन्न पूजा आयोजनों में शामिल हुए:

“पढ़ाई के साथ खेल भी है जरूरी”

​पूजा के दौरान बच्चों और युवाओं को संबोधित करते हुए पीयूष ठाकुर ने सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा:

​”विद्या केवल किताबों तक सीमित नहीं है। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों (Extra-curricular activities) में शामिल होना भी बेहद जरूरी है।”

भक्तिमय रहा माहौल

​बारीडीह और आसपास के क्षेत्रों में समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं, जहाँ सुबह से ही छात्र-छात्राओं और स्थानीय निवासियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। पूजा अर्चना के साथ-साथ प्रसाद वितरण का कार्य भी जोरों पर है।

Exit mobile version