बहरागोड़ा के जगन्नाथपुर में चिकन पॉक्स फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने जांच में 9 लोगों को चिकन पॉक्स से ग्रसित पाया। टीम ने चार लोगों का सैंपल ली, जिसकी जांच कराई जाएगी। सैंपल को जांच में मेडिकल कॉलेज का लैब भेजा गया। टीम में शामिल महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. मो. असद ने ग्रामीणों को झाड़-फूंक नहीं कराने, साफ-सफाई रखने, साफ पानी व ताजा खाना खाने की बात कही। टीम में डॉ. असद के अलावा सुशील तिवारी, दीपक कुमार, अरुण कुमार, सहिया, सेविका व सीएचओ शामिल थे।
चिकन पॉक्स से ग्रसित चार लोगों का सैंपल जांच में भेजा गया
