Site icon

जुगसलाई में सैल्यूट तिरंगा जिला कमेटी की बैठक सम्पन्न, युवाओं के मुद्दों पर हुई गम्भीर चर्चा

जुगसलाई, (दिनांक) – सैल्यूट तिरंगा जिला कमेटी की अहम बैठक आज जुगसलाई Pigment Gate, नगर पालिका पार्क में सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि शंकर तिवारी जी द्वारा गठित जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी ने की।

बैठक के दौरान देश के युवाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद किया गया, साथ ही 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की गई।

जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी ने कहा कि “युवा ही राष्ट्र की शक्ति हैं। राष्ट्र सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करना सैल्यूट तिरंगा का मुख्य उद्देश्य है।”

इस अवसर पर आने वाले दिनों में युवाओं से जुड़े विभिन्न सामाजिक अभियानों को तेज करने पर भी सहमति बनाई गई।

कार्यक्रम में अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version