Site icon

मानगो में चला सड़क सुरक्षा माह अभियान, बांटा गया हेलमेट

IMG 20240215 WA0024

जमशेदपुर : जमशेदपुर में सीजे डार्सल लॉजिस्टिक लिमिटेड और सुपर सॉनिक लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को मानगो चौक पर बिना हेलमेट दो दोपहिया वाहन चलाने वालों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया वहीं लोगों को यातायात नियमों की भी जानकारी दी गई. इस दौरान मानगो यातायात थाना प्रभारी बंधन भगत ने बताया कि आज यातायात नियम तोड़ने वालों को रोककर उन्हे जागरूक किया गया है. लोगों को बताया गया कि दोपहिया वाहनों में हेलमेट का प्रयोग करे और चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का इस्तेमाल करे ताकि दुर्घटना होने पर लोगों की जान बच सके. सभी अपने जीवन को सुरक्षित रखे और अपने जीवन को भी सुरक्षित बनाए।

मौके पर सीजे डार्सल लॉजिस्टिक लिमिटेड के सीनियर सेफ्टी मैनेजर विकास नारायण ने बताया कि यह सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलाया जा रहा है. इसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है वहीं सभी के बीच हेलमेट का भी वितरण किया जा रहा है ताकि लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सके. मौके पर सीजे डार्सल लॉजिस्टिक लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर सेफ्टी संदीप सिंह, दीपक तिवारी, सौरव सिंह, सुपर सॉनिक लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कपिल अग्रवाल, बीके तिवारी और हरी साहू समेत मानगो यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

Exit mobile version