Site icon

जमशेदपुर : यंग इंडियंस के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता राइड का किया गया आयोजन

IMG 20240127 WA0004
IMG 20240127 WA0001

जमशेदपुर : शहर में आज यंग इंडियंस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता राइड का आयोजन सभी युवा स्कूली छात्रों के साथ साथ सभी राइडिंग समूहों, जोड़ी राइडर्स, आरकेएमसी, रोड मेल्टर के साथ किया गया। आयोजन में सिटी एसपी मुकेश कुमार एवं ट्रैफिक डीएसपी अनिमेष जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। (जारी…)

कार्यक्रम के दौरान यंग राइडर्स के उदित अग्रवाल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को यह शपथ लेना चाहिए कि मैं सुरक्षित रूप से गाड़ी चलाने की शपथ लेता हूँ और मैं रोड पर सुरक्षित रूप से धीमी गति से वाहन चलाऊंगा। कार्यक्रम में मौजूद सिटी एसपी और ट्रैफिक डीएसपी ने फ्लैग ऑफ सेरेमनी की। (जारी…)

इस दौरान सिटी एसपी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के मामले में नौजवानों को और जनता को खुद जागरूक होने की आवश्यकता है और इस तरह के जागरूक कार्य इसमें अहम योगदान प्रदान करते हैं।
वहीं ट्रैफिक डीएसपी ने सभी नौजवानों को सड़क सुरक्षा के नियम के बारे में जानकारी देते हुए उसके पालन करने और फायदे के बारे में बताया। सभी ने सड़क सुरक्षा का पालन करने की शपथ ली और लोगों को भी जागरूक करने की बात कही।

Exit mobile version