Site icon

5 गेंदों में 5 छक्के जड़े, रिंकू सिंह ने कोलकाता को जिताया हारा हुआ मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मैच नंबर 13 में गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वो रिकॉर्ड टूटा जो 2016 के बाद से तोड़ना तो दूर बल्कि कोई खिलाड़ी उसके आस पास भी नहीं आ पाया था। इस दिन रिंकू सिंह के नाम ने चंद मिनटों में पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया, जिसने भी रिंकू को आखरी ओवर में यश दयाल की कुटाई करते हुए देखा वो हमेशा के लिए रिंकू का फैन बन गया।

आखरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर रिंकू सिंह ने कोलकाता नाईट राइडर्स को हारा हुआ मैच तो जिताया ही लेकिन इस कोशिश में रिंकू ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के कई रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए।

तारीख थी 9 अप्रैल 2023, गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 13वां मुकाबला खेला जा रहा था। टॉस जीतकर इस मैच में गुजरात की कप्तानी कर रहे राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो काफी हद तक सही था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। इस टोटल में सबसे बड़ा हाथ विजय शंकर का था जिन्होने सिर्फ 24 गेंदों में 63 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे, इनके अलावा साईं सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली।

205 रनों का लक्ष्य एक पहाड़ जैसा दिखने वाला बड़ा टारगेट होता है जिसे चेस करने में अच्छी से अच्छी टीमों के पसीने छूट जाते हैं, कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ भी यही हुआ। कोलकाता के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज 15 और नारायण जगदीशन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वैंकटेश अय्यर और नितिश राणा ने रनचेस को जारी रखा। करीब 10 ओवर में 100 रनों की साझेदारी के बाद कप्तान नितिश राणा आउट हो गए, 25 ही रन बाद 83 रन बना चुके वैंकटेश अय्यर भी आउट हो गए और फिर तो मानो कोलकाता के बलेबाजो को नजर लग गई हो। 17वें ओवर में गेंदबाजी करने गुजरात के कप्तान राशिद खान आए और अपनी पहली तीनों गेंदों पर उन्होने कोलकाता के 3 विकेट लगातार लेकर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की पहली हैट्रिक ले ली। 17वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसल, दूसरी गेंद पर सुनील नारायण और तीसरी गेंद पर पिछले मैच के हीरो शार्दुल ठाकुर आउट होकर पवेलियन जा चुके थे और कोलकाता इस मैच सी पूरी तरह बाहर हो चुका था क्योंकि जरूरी रनरेट भी 13 की थी और विकेट भी नहीं बचे थे। ऐसे में कोलकाता के लिए वरदान साबित हुए उनके भरोसेमंद खिलाड़ी रिंकू सिंह। रिंकू पहले तो धीरे खेल रहे थे लेकिन जब आखरी ओवर में जीतने के लिए 29 रनों की जरूरत थी तो रिंकू ने इस कदर अपना गियर बदला कि जिसने भी देखा वो बस देखता रह गया।

आखरी ओवर में गेंदबाजी करने आए यश दयाल, उनकी पहली गेंद पर उमेश यादव ने 1 रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दे दी। अब पूरा काम रिंकू सिंह को करना था या यूं कहें कि कोलकाता की किस्मत अब रिंकू के हाथ में थी। ओवर की दूसरी गेंद यश ने ऑफ साइफ से बाहर फुल टॉस डाली जिसपर रिंकू ने एक्ट्रा करवर्स पर शानदार शॉर्ट लगाकर पहला छक्का जड़ा। इस पहले छक्के से जीत की उम्मीद खो चुके कोलकाता के फैंस में कुछ हलचल हुई। अगली गेंद पर रिंकू को फिर से फुल टॉस मिला और फिर से रिंकू ने उसे मैक्सिमम के लिए भेज दिया। अब टेंशन फ्री हो चुके गुजरात के फैंस फिर से परेशानी में आ गए। इसके बाद अगली और ओवर की चौथी गेंद पर यश ने फिर से फुल टॉस फेंका और रिंकू ने इस बार लांग ऑफ की तरफ शानदार छक्का लगाया। अब आखरी की दो गेंदों में कोलकाता को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी, कोलकाता का खेमा खुश था और गुजरात का मायूस, इसी बीच यश नें अगली गेंद पर चालाकी दिखाई और स्लोअर गेंद फेंकी जो काफी शॉर्ट थी, इसबार रिंकू ने गेंद का इंतजार किया लांग ऑन की तरफ शानदार छक्का जड़ दिया। कोलकाता के फैंस अब खुशी के झूम रहे थे लेकिन मैच जीतने के लिए अभी भी कोलकाता को आखरी गेंद पर 4 रन बनाने थे। यश मैच की आखरी गेंद फेंक रहे थे, इस आखरी गेंद को भी यश ने स्लोअस और शॉर्ट रखा, रिंकू ने इंतजार किया और फिर से पूरा बल्ला घुमाकर गेंद को दर्शकों के बीच भेज दिया। आखरी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर रिंकू सिंह ने इस हारे हुए मैच में कोलकाता को तीन विकेट से जीत दिला दी।

अगर इस मैच को कोई एक ओवर पहले तक देखता तो यही कहता कि कोलकाता कैसे भी ये मैच नहीं जीत पाएगी, लेकिन रिंकू सिंह ने अपनी 21 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी से वो काम कर दिया जो शायद किसी ने सोचा भी नहीं था। रिंकू ने अपनी इस पारी में 6 छक्के और एक चौका लगाया। इस पारी से रिंकू ने कई रिकॉर्ड तोड़े जैसे –

1. आखरी ओवर में 29 रनों का लक्ष्य हासिल कर रिंकू ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में आखरी ओवर में बनने वाला सबसे ज्यादा स्कोर बनाया, उनसे पहले 2016 में रायजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ आखरी ओवर में 23 रन बनाकर मैच जीता था। साथ ही 2022 में ही गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखरी ओवर में 22 रन बनाकर मैच जीता था। लेकिन रिंकू के 29 रन बनाने के बाद अब लिस्ट में सबसे ऊपर कोलकाता नाईट राइडर्स का नाम है जिसने 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखरी ओवर में 29 रन बनाकर मैच जाता है।

2. आखरी ओवर में 5 छक्के जड़ने के बाद रिंकू सिंह ने क्रिस गेंल और रविंद्र जड़ेजा के क्लब में भी एंट्री कर ली है। बता दें इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 6 खिलाड़ी ही ऐसा कर पाए हैं।

2012 में क्रिस गेल ने राहुल शर्मा की गेंदों पर 5 छक्के जड़े थे, तब क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे और राहुल शर्मा पुणे वारियर्स इंडिया के लिए।

इसके बाद 2020 में शारजाह में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे राहुल तेवतिया ने पंजाब किंग्स के शेल्डन कॉट्रेल की 5 गेंदों में 5 छक्के जड़े थे।

इसके बाद IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रविंद्र जड़ेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल की गेंदों पर 5 छक्के मारे थे।

फिर IPL 2022 में मार्कस स्टॉयनिस और जेसन होल्डर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेलते हुए कोलकाता के शिवम मावी की गेंदों पर 5 छक्के जड़े थे।

और अब अंत में 9 अप्रैल 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल की 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़े हैं जो इस लिस्ट में सबसे लेटेस्ट हैं।

Exit mobile version