Site icon

दुमका में हुए विदेशी महिला के दुष्कर्म के संदर्भ में राइडिंग कम्युनिटी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

IMG 20240305 WA0039
IMG 20240305 WA0037

जमशेदपुर : आज भारत की राइडिंग कम्युनिटी और जोड़ी राइडर्स की तरफ से उपायुक्त कार्यालय ऑफिस जमशेदपुर में तमाम राइडर्स और वेस्ट बंगाल से आए काफी राइडर्स ने उपायुक्त साहब को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें यह माँग की गई कि दुमका में जो एक मार्च को विदेशी महिला राइडर के साथ बलात्कार की घाटना घटी है, उसके दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। उपायुक्त ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए भरोसा दिया है कि आगे से इस तरह की कोई घटना नहीं घटेगी, हम इसका पूरा ध्यान रखेंगे। सभी राइडर्स लोगों की तरफ से यह भी मांग की गई कि जो भी दोषी है उनका चेहरा ढका ना जाए। समाज में उन लोगों को उजागर किया जाए कि इस तरह के लोग समाज में रहने के लायक नहीं है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जोड़ी राइडर्स, रॉयल किंग मोटरसाइकिल क्लब और पश्चिम बंगाल से आए काफी राइडर लोग उपस्थित रहें।।

Exit mobile version