Site icon

जम्को मिश्रा बागान के तरफ जल जमाव से बस्तीवासी परेशान‌ , करनदीप सिंह ने कहा पनप रहे डेंगू के मच्छर

IMG 20240801 WA0007

जमशेदपुर :- टेल्को क्षेत्र के जम्को मिश्रा बागान के तरफ सड़क चौड़ीकरण टाटा स्टील यूआईएसएल के तरफ से की जा रही है। जो काम दो सप्ताह से रुका हुआ है। वहीं स्थान निवासी करनदीप सिंह ने बताया की बरसात होने के कारण जल जमाव हो गया है। जिसके कारण वहां डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं। उन्होंने इसकी सूचना जिले के उपायुक्त को गुरुवार को ट्विटर के माध्यम से दी है आशा है की इस विषय पर जल्द संज्ञान लिया जाएगा।

Exit mobile version