जमशेदपुर : रेड एफ ने शहर की एक प्रमुख जगह, कदमा गणेश पूजा ग्राउंड में वीकेंड रेड लोन कार्निवल का आयोजन किया। रेड एफ एम द्वारा आयोजित रेड लोन कार्निवल को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
जिसमें फेयरडील हुंडई, ASL मोटर्स, बेबको टोयोटा, बालाजी ऑटो वर्क्स, मोटर वर्ल्ड नेक्सा एरिना, पेबको मोटर्स एरिना, हीरो, बजाज, उत्कल किआ और इलेक्ट्रोक्राफ्ट इलेक्ट्रॉनिक्स (नंबर 1 शोरूम) जैसे कई ब्रांड अपने खूबसूरत कारों को प्रदर्शित कर रहे हैं। साल के आखिर के ऑफर्स के तहत भारी छूट दे रहे हैं।
रेड एफ एम ने लोगों से अपील की है कि जो नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं वह कदमा गणेश पूजा ग्राउंड एक बार जरूर आएं और ऑफर्स को जानकर उसका फायदा लें। यह मेला 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा।
