
जमशेदपुर : भारत की बहुचर्चित एफएम “रेड एफएम” द्वारा जमशेदपुर के कदमा स्थित गणेश पूजा मैदान में रेड कार्निवाल का आयोजन 16 एवं 17 मार्च को होने वाला है। इस कार्निवाल में बड़ी बड़ी कंपनियों के गाड़ी यहाँ होंगे। यहाँ कार के साथ साथ मोटरसाइकिल भी होगी। जिसमें स्कोडा, मारुति जैसे बड़े ब्रांड के अलावा दुआ हौंडा, यामहा रेसिंग, हौंडा, नरभेराम, एरीना नेक्सा, ईशा मोटर्स इत्यादि का एक शोरूम वैरायटी उपलब्ध रहेंगी।
इन सबके अलावा यहाँ सुख शांति जेवेलर्स, शिव साई कंस्ट्रक्शन के भी स्टॉल होंगे। साथ ही ग्राहकों का पसंदीदा तंदूरी ओए भी होगी जहाँ तंदूरी का मज़ा लिया जा सकता है। वहाँ आये ग्राहकों के लिए बैंकिंग पार्टनर भी मौजूद होंगे जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ बड़ौदा रहेगी। जिसके जरिये ग्राहक अपनी पसंद की गाड़ियों को वहाँ से फाइनांस करा कर अपने सपनो को साकार कर सकेंगे।
