Site icon

मानगो : उलीडीह में फायरिंग का आरोपी राशिद गिरफ्तार, निशानदेही पर देसी कट्टा सहित अन्य सामान बरामद

4905ac365c12d420babbab9bd1a286da9e81351ed19a6fba4b846b9f2ca483bd.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो उलीडीह थाना की पुलिस ने शंकोसाई निवासी मो अकबर पर शुक्रवार शाम गोली चलानेवाले मो राशिद उर्फ चिकना को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, फायर किया हुआ खोखा एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आज पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। (जारी…)

बता दें कि मो अकबर शनिवार शाम अपने बहनोई मो वसीम राजा की दुकान पर था। शाम आठ बजे के करीब वहां हयातनगर का ही निवासी मो राशिद उर्फ चिकना वहां आया और उनसे उधारी में दस रुपये का चिप्स देने को कहा, नहीं देने पर वह गाली गलौज करने एवं धमकी देने लगा। आरोप के अनुसार वह दस मिनट में आकर गोली मारने की धमकी देकर चला गया। इसके बाद उसके बहनोई ने उसको फोन किया तो वह उनकी दुकान पर गया। उसने बताया कि उसके पहुंचने के थोड़ी देर बाद वह दोबारा वहां पहुंच गया एवं हथियार दिखाते हुए धमकी देने लगा। उसने समझाने की कोशिश की तो राशिद ने उस पर गोली चला दी, जो संयोग से उसे लगी नहीं। इस बीच वह वहां से फरार हो गया। (जारी…)

उसने बताया कि उसने उलीडीह थाना मे इस संबंध में मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार परइस संबंध छापामारी कर राशिद हुसैन उर्फ चिकना को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देसी कट्टा, फायर किया हुआ खोखा व एक मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस की इस कार्रवाई में पटमदा रेंद के डीएसपी सुमित कुमार, पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार, ओपी प्रभारी सोनू कुमार, अनुसंधान कर्ता मुकेश शरण सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Exit mobile version