जमशेदपुर : झारखंड के धरती पुत्र निर्मल महतो के 37 वें शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा स्थल उलियान सोनारी पहुंचे मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला के सहायक सह मुखी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता श्री रंजन कारूवा एवं कारूवा समाज मूलनिवासी के प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरूचरण मुखी, राम मनोहर क्षत्रिय एवं लालटू महतो के पीए।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री कारूवा ने कहा कि आज भी झारखंड आंदोलन के प्रणेता की कमी महसूस हो रही है। इसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं है, इनके अधूरे कार्यो को हमें संकल्प लेकर करने की आवश्यकता है।