Site icon

राजस्थान औषधालय प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 26 जनवरी को निःशुल्क मेडिकल चेक अप कैंप का आयोजन

IMG 20240125 WA0006

जमशेदपुर : “राजस्थान औषधालय प्राईवेट लिमिटेड, मुंबई” के सौजन्य से जमशेदपुर शहर स्थित बारीडीह बस्ती, प्रगति नगर, बजरंग चौक स्थित मां जगदम्बा मेडिकल के समीप 26 जनवरी को एक निःशुल्क मेडिकल चेक अप कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें चिकित्सा सलाह देने, मुफ्त में जोड़ों के दर्द, डायबिटीज, शरीर के दर्द, दांत के रोग संबंधी शिकायत पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आम स्थानीय नागरिकों का फ्री चैकअप किया जाएगा और उपस्थित चिकित्सक द्वारा उचित परामर्श दिया जाएगा। इस आयोजन का लाभ लेने हेतु निर्देशित मेडिकल स्टोर या मोबाइल नम्बर 7488974234 पर रजिस्ट्रेशन कराना और चेकअप के समय उक्त मोबाइल को लाना अनिवार्य होगा।

Exit mobile version