
जमशेदपुर : यात्रियों की भीड़ के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे जोन झारखंड व बंगाल की तीन जोड़ी ट्रेनों में स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इससे सोमवार को हटिया एवं संतरागाछी स्टेशन से स्पेशल ट्रेन का आदेश हुआ है। (जारी…)
रेलवे के अनुसार हटिया से दुर्ग के लिए स्पेशल ट्रेन 28 मार्च और दुर्ग से हटिया की ट्रेन 29 मार्च को रवाना होगी। वहीं, संतरागाछी व तांब्ररम के बीच 30 जनवरी और 1 फरवरी को दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। ताकि अन्य ट्रेनों के वेटिंग टिकट यात्रियों को सीट मिल सके।