Site icon

टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास के लिए टूटने लगे रेलवे क्वार्टर

IMG 20240515 WA0038

टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास और अपार्टमेंट योजना के तहत रेलवे क्वार्टर को तोड़ने का काम इंजीनियरिंग विभाग ने शुरू कर दिया। वहीं, रनिंग रूम के लिए भी जमीन खाली कराने की योजना है। अभी ट्रैफिक कॉलोनी, गुदड़ी बाजार, इंजीनियरिंग कॉलोनी व अन्य जगहों पर रेलवे क्वार्टर टूट रहा है।

स्टेशन पुनर्विकास योजना द्वारा इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने ट्रैफिक कॉलोनी में दर्जनों क्वार्टर की मापी कर निशान लगाया था, जबकि कई कार्यालय भी टूटने की उम्मीद है।
बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल में रेलवे मेंस कांग्रेस ने क्वार्टर की जर्जर स्थिति और अवैध कब्जा का मुद्दा उठाया था। इसके बाद डीआरएम ने कॉलोनी का निरीक्षण कर जर्जर क्वार्टर को तोड़ने के लिए एजेंसी नियुक्त की है, जिसे मलबा भी उठाना है। इससे पूर्व नया क्रू व गार्ड लॉबी बनाने के लिए रेलवे क्वार्टर तोड़े गए थे।

मालूम हो कि रेलवे कर्मचारियों को आधुनिक सुविधायुक्त बेहतर अवासीय सुविधा देने के लिए टाटानगर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को 704 फ्लैट बनाने हैं। जर्जर क्वार्टर तोड़कर आरएलडीए की योजना पर काम शुरू होने से रेल कर्मचारियों की आवासीय शिकायत दूर होगी।

Exit mobile version