Site icon

आजाद हिंद एक्सप्रेस के सामने कूदकर रेल कर्मचारी की पत्नी ने की आत्महत्या

tatanagar
1001824754

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के सी9/एल कैरेज कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय सौदामिनी राय ने रविवार देर रात टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर आजाद हिंद एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अचानक ट्रेन की पटरी पर कूद गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मौके पर पहुंची और शव को तत्काल रेलवे अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान बर्मामाइंस सी9/एल कैरेज कॉलोनी निवासी सौदामिनी राय के रूप में हुई है. उनके पति अनिल राय टाटानगर में रेलकर्मी के पद पर कार्यरत हैं.

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मृतका के दो छोटे बच्चे भी हैं. अचानक उठाए गए इस कदम से परिवार सहित पूरे इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के पीछे कारणों की जांच की जा रही है. परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा. वहीं, रेलवे प्रशासन ने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दर्दनाक घटना से बर्मामाइंस क्षेत्र सहित पूरे शहर में मातम का माहौल है. स्थानीय लोगों ने परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों के लिए परामर्श और जागरूकता कार्यक्रम चलाने की मांग की है.

Exit mobile version