जमशेदपुर : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष विदेश में “संवेदनशील मुद्दों” पर बोलकर “खतरनाक विमर्श” गढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। राहुल गाँधी की टिप्पणी भयावह है, क्योंकि उन्होंने अपनी रोटियां सेकने के लिए विदेशों में रह रहे सिख समुदाय के सदस्यों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की। राहुल गांधी हाल में संवेदनशील मुद्दों पर बयान देते रहे हैं, जिसमें राष्ट्रीय पहचान, एकता और विविधता शामिल है। उक्त बातें भाजपा युवा मोर्च के गोलमुरी मंडल के अध्यक्ष नवजोत सिंह सोहल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेरिका में बैठकर देश तोड़ने वाले बयान देते हैं। वह भूल गए की उनकी ही सरकार में 1984 में सिख दंगे हुए थे, जिसमें सिखों के साथ क्या हुआ था और उनके दो-दो सांसद भी इसमें पाए गए थे। उल्टा अमेरिका में भाजपा पर आरोप लगाते हैं। कितने सिख समुदाय के लोग प्रधानमंत्री से मिले वे लोग प्रधानमंत्री आवास तक कृपाण लेकर गए, राहुल गांधी बयान बाजी कर धार्मिक उन्माद पैदा करना चाहते हैं ।