Site icon

17 एवं 18 फरवरी को होगी धन धन बाबा दीप सिंह जी के शहीदी दहाड़े को समर्पित कार्यक्रम

IMG 20240215 WA0013

जमशेदपुर : हर साल की तरह इस साल भी धन-धन बाबा दीप सिंह जी के शहीदी दहाड़े को समर्पित जेम्को मैदान में दिनांक 17 और 18 फरवरी को समूह साथ संगत के सहयोग से और सिख नौजवान सभा जेम्को आजाद बस्ती के सहयोग से मनाया जा रहा है। वहीं नौजवान सभा के प्रधान जोरावर सिंह गोलू ने बताया कि आज दिनांक 15.02. 2024 को गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब आरंभ हो गए हैं और 17.02.2024 को अखंड पाठ साहिब की समाप्ति होगी और शोभा यात्रा सुबह 9:00 बजे गुरुद्वारा साहिब से चलकर सजे पंडाल तक जाएगी।

जिसमें पंथ के महान कथावाचक भाई पिंदरपाल सिंह जी उपस्थित होंगे और अपनी कथा विचारों के साथ संगत को निहाल करेंगे। भाई रविंदर सिंह जी हजूरी रागी दरबार साहिब वाले भी उपस्थित होंगे। कौर खालसा ढाढी जथा नकोदर पंजाब से भी उपस्थित होंगे। गुरु का अटूट लंगर दोनों दिन वरतेगा।
मौके पर उपस्थित सरदूल सिंह, निरंजन सिंह, जोरावर, सरजीत, लाडी, राजेंद्र, करनदीप सिंह और अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version