Site icon

छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में प्रिंसिपल गिरफ्तार: स्कूल में बैठकर शिक्षक करते थे अश्लील हरकतें

b8fcbb810f86e257fba8bba97a00adca65de50491c50f90f9cd63d9e47c43265.0
AddText 08 15 01.54.00

पुलिस ने अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। छात्राओं ने वहां तैनात गार्ड पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने इसकी शिकायत दुमका के डीसी से की।

छात्राओं ने डीसी से शिकायत की

डीसी ए दोड्डे के निर्देश पर प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढांढा और कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया एक्का ने पूरे मामले की जांच की। जांच में छात्राओं की ओर से मिली शिकायत सही पाई गई। जांच में पुष्टि होने पर जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कच्छप ने प्राचार्य शैलजानंद झा, रात्रि प्रहरी शिवपूजन, शिक्षक पंकज व गुलशन को आरोपित बनाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्रिंसिपल और रात्रि प्रहरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

नाइट गार्ड पर भी गंभीर आरोप

प्रभारी प्राचार्य और वहां तैनात नाइट गार्ड पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं। प्रभारी प्राचार्य और गार्ड छात्राओं से करते थे अश्लील हरकतें। छात्राएं काफी परेशानी में थीं और डिप्रेशन में थीं। छात्राओं का यह भी आरोप है कि इन दोनों के अलावा दो अन्य शिक्षक अक्सर स्कूल में ही बैठकर शराब पीते थे। छात्राओं की शिकायत के बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। इस मामले में कई और लड़कियां सामने आ सकती हैं। जांच टीम लड़कियों से भी पूछताछ करेगी।

Exit mobile version