Site icon

बिरसा मुंडा की 150 फीट ऊंची प्रतिमा का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास

Prime Minister Of Bharat Shri Narendra Damodardas Modi

राउरकेला:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती व जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर 15 नवंबर को राउरकेला में बिरसा मुंडा की 150 फीट ऊंची प्रतिमा का  शिलान्यास करेंगे। साथ ही बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री शहीद माधो सिंह पाकेट खर्च छात्रवृति योजना की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही एक लाख अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के अकाउंट में राशि हस्तांतरित हो जाएगी। प्रधानमंत्री उसी दिन एफआरए पोर्टल के अलावा 450 सीट वाले 29 आश्रम स्कूल के विकास कार्य की शुरुआत करेंगे।

पांच आदिवासी प्रतिभाओं को भी सम्मानित करेंगे पीएम

पीएम कटक एससीबी, संबलपुर भीमसार, बारीपादा एमसीएच में तीन उत्कर्ष केंद्रों का लोकार्पण करने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले येपांच आदिवासी प्रतिभाओं को भी सम्मानित करेंगे। केंद्रीय जनजाति मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने यह जानकारी दी है। बताया कि  बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम में वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

सुबह 11 बजे झारसुगुड़ा पहुंचेंगे नरेन्द्र मोदी

पीएम सुबह 11 बजे झारसुगुड़ा पहुंचेंगे। यहां से विशेष हेलीकाफ्टर से साढ़े 11 बजे राउरकेला बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां से ही भुवनेश्वर में निर्मित होने वाले जनजाति भाषा तथा संस्कृति संस्थान, ओडिया अस्मिता केंद्र, राज्य आदिवासी म्यूजियम की आधारशिला रखेंगे। दोपहर 12.30 बजे तक बिरसा मुंडा स्टेडियम में रहने के बाद वे झारसुगुड़ा से फिर नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Exit mobile version