Site icon

प्रांतिक चक्रवर्ती बने टाटा मोटर्स के डीजीएम कॉरपोरेट कम्युनिकेशन

8f800fbb9d005cc7bcb8198f4fd7cb0b71b364a26ce21e14b1b4576e1957de96.0

टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड के रूप में प्रांतिक चक्रवर्ती ने पदभार संभाल लिया। प्रांतिक ने डीजीएम कम्युनिकेशन पद पर योगदान किया है। वे कम्युनिकेशन के क्षेत्र अनुभवी हैं। प्रांतिक पूर्व में टाटा मोटर्स के सिंगुर प्लांट, आयशर, आईपीएल, भारतीय क्रिकेट टीम और पेटीएम के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने कोलकाता से कम्युनिकेशन के क्षेत्र में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

Exit mobile version