Site icon

बंग बंधु संस्था के जमशेदपुर जिला अध्यक्ष बनाए गए प्रकाश मुखर्जी, जिला कमेटी घोषित

झारखंड के बांग्ला भाषी समुदाय को संगठित और सशक्त करने के उद्देश्य से संस्था बंग बंधु की महत्वपूर्ण बैठक बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन प्रेक्षागृह में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष अपर्णा गुहा और महासचिव उत्तम गुहा ने संयुक्त रूप से की. बैठक में सर्वसम्मति से पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का गठन किया गया.

नवगठित जिला कमेटी में पेट्रोन के रूप में रवीन्द्रनाथ दास (बहरागोड़ा) और चित्तो रंजन दास (पोटका) को मनोनीत किया गया. वहीं एडवाइजर सुबोध गोराई, जिला अध्यक्ष के रूप में प्रकाश मुखर्जी और कार्यकारी अध्यक्ष पद पर एस.के. माइति (बहरागोड़ा), देबजीत सरकार तथा तोतन दत्ता का चयन किया गया. महासचिव की जिम्मेदारी बाबूलाल चक्रवर्ती को दी गई, जबकि कोषाध्यक्ष सौरव चटर्जी और सह-कोषाध्यक्ष प्रणब बराट को बनाया गया. संस्था के अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी सदस्यों की सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई.

इसके बाद आयोजित बंगीय उत्सव समिति की बैठक में झारखंड में बांग्ला भाषा, साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु राज्य स्तरीय बंगीय उत्सव 2026 आयोजित करने का निर्णय लिया गया. समिति के अनुसार यह भव्य उत्सव आगामी 1 फरवरी 2026 को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए कलाकार लोककला, संगीत, नृत्य और पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे.

बैठक में शुभंकर चटर्जी, इंद्रजीत घोष, पूरबी घोष, अमित मैती, अशोक दत्ता, सुभाष सिंह रॉय, बिनोद दे, उत्थान मुखर्जी, प्रणब सरकार सहित कई सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया. संस्था का मानना है कि यह आयोजन न केवल बांग्ला संस्कृति को नई पहचान देगा, बल्कि समाज में सांस्कृतिक एकता और परस्पर सौहार्द को भी मजबूती प्रदान करेगा.

Exit mobile version