जमशेदपुर (सोनारी): शहर में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सोनारी पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने आशियाना न्यू कपाली बस्ती से एक नशा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सोनारी थाना को सूचना मिली थी कि न्यू कपाली बस्ती क्षेत्र में एक युवक अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैद जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
पुलिस की तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 11 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान श्याम ठाकुर के रूप में हुई है, जो वर्तमान में परदेशी पाड़ा (सिनेमा मैदान के पीछे) में किराए के मकान में रह रहा था।
लंबे समय से चला रहा था नशे का नेटवर्क
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि श्याम ठाकुर काफी समय से इस अवैध कारोबार में संलिप्त था और स्थानीय क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर रहा था। सोनारी थाना के एसआई शिवम राज के बयान पर आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस का संकल्प: “नशे के खिलाफ हमारा अभियान सख्ती से जारी रहेगा। हम अब आरोपी से पूछताछ कर उसकी पूरी ‘सप्लाई चेन’ और इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने में जुटे हैं”।
