Site icon

मानगो में महिला से पर्स व मोबाइल की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

शहर इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. चोरी और छिनतई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मानगो के आजाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर आठ का है, जहां मंगलवार देर रात एक महिला से पर्स और मोबाइल की छिनतई कर ली गई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

छिनतई की शिकार महिला की पहचान सबा परवीन के रूप में हुई है, जो रोड नंबर 13 की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि सबा परवीन रोड नंबर आठ के पास स्थित एक चिकन दुकान पर चिकन खरीदने गई थी. वह दुकान पर खड़ी होकर चिकन बनवा रही थी, तभी एक बाइक उसके करीब आकर रुकी. बाइक पर दो युवक सवार थे और बाइक स्टार्ट अवस्था में थी. बाइक चला रहा युवक वहीं बैठा रहा, जबकि पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और अचानक झपट्टा मारकर महिला का पर्स और उसके हाथ में मौजूद स्क्रीन टच मोबाइल छीन लिया.

पर्स में करीब साढ़े सात हजार रुपये नकद थे. महिला ने बताया कि उसके पति की तबीयत बेहद खराब है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज के लिए उसने बड़ी मुश्किल से यह रकम एकत्र की थी, जिसे अपराधी छीनकर फरार हो गए. घटना के बाद आरोपी युवक फौरन बाइक पर बैठा और दोनों तेजी से मौके से फरार हो गए.

छिनतई के बाद महिला ने शोर मचाया. शोरगुल सुनकर आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बाइक सवार युवक काफी दूर निकल चुके थे. कुछ स्थानीय लोगों ने आरोपियों का पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

घटना की सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. टाइगर मोबाइल के जवान भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. रात का समय होने और कई दुकानों के बंद रहने के कारण तत्काल सीसीटीवी फुटेज नहीं देखे जा सके. पुलिस का कहना है कि अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

Exit mobile version