आजादनगर थाना पुलिस ने पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में की गई संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध तस्करी में शामिल एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में आजादनगर के चेपा पुल क्षेत्र का रहने वाला इमरान खान उर्फ विक्की (25) शामिल है. पुलिस ने उनके पास से 27 बोतल—कुल 2700 मिलीलीटर—प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया.
पटमदा डीएसपी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर रोक लगाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए थे. इसी क्रम में सूचना मिली कि आजादनगर के मुर्दा मैदान के पास दो युवक, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है, प्रतिबंधित कफ सिरप की खरीद–फरोख्त में सक्रिय हैं.
सूचना के आधार पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से 27 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप मिला, जिसका इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाता है और जिसकी बिक्री–खरीद पर पूरी तरह प्रतिबंध है.
डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस यह पता लगा रही है कि यह प्रतिबंधित कफ सिरप कहां से लाया गया था और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.
