जमशेदपुर : आज कल के नौजवान युवाओं द्वारा नशा का सेवन किया जा रहा है और नशा ना मिलने से आत्महत्या को गले लगा लेते हैं और अंधा-धुन रैश ड्राइविंग करते है।जिससे लोगों को और परिवार वालों को परेशानी हो रही है। परिवार वालों का दर्द सुनने के बाद सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक पीयूष ठाकुर ने उपायुक्त अनन्या मित्तल और जिला पुलिस कप्तान किशोर कौशल से अनुरोध करते है कि आप ऐसे युवकों पर सख्त से सख्त करवाई करे। उन्होंने आने वाले सभी हिंदू त्योहार में नशा मुक्ति का एक पोस्टर जरूर लगाने का आग्रह किया है।
सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक पीयूष ठाकुर ने उपायुक्त और एसएसपी से नशा मुक्ति को लेकर किया अनुरोध
