जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची स्थित सागर होटल के पास रविवार को घरेलु कार्य से निकली युवती को पेट्रोल टैंकर ने कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शी ने बाताया कि युवती ने साकची सागर होटल के गोलचक्कर के पास गाड़ी मोरी ठीक उसी समय उसी मार्ग पर पेट्रोल टैंकर आई और युवती को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. घटना तकरीबन रात साढ़े 8 बजे की बताई जा रही है. घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शीयों ने युवती को टीएमएच में भर्ती करवाया जहां रात को लगभग 12 बजे युवती की मौत हो गई.
दर्दनाक मौत के बाद टीएमएच नहीं दे रही परिजनों को लड़की की लाश : बताया जा रहा है कि युवती की दर्दनाक मौत के बाद टीएमएच प्रबंधन युवती के शव को परिजनों को नहीं सौंप रही है. प्रबंधन का कहना है कि पहले पूरा पैसा जमा करें इसके बाद ही युवती के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.
पेट्रोल टैंकर अब भी पकड़ से बाहर : बताया जा रहा है कि पेट्रोल टैंकर अब भी पकड़ के बाहर है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने पेट्रोल टैंकर वाले का पता लगाया है और उससे बात भी हुई है, लेकिन वह टालमटोल कर रहा है.
