Site icon

जुगसलाई में कचड़े के अंबार से परेशान आने जाने वाले लोग

IMG 20240211 WA0010

जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में सफाई का दावा करती है लेकिन जुगसलाई में प्रवेश करते ही लोगों का सामना कचरे के देर से होता है। यह स्थिति नया बाजार वेस्ट रोड में ग्रामीण बैंक के पास की है।


बताया जाता है कि नगर परिषद के कर्मचारी हर एक-दो दिन पर सड़क से कचरा उठाते हैं लेकिन बागबेड़ा के डीबी रोड व बजरंग टेकरी के दुकानदार और निवासी कचरे का ढेर फैला देते हैं। लोगों को कचरा फेंकने से रोकने के लिए नगर परिषद ने बोर्ड भी लगाया है लेकिन जागरूकता नहीं आई और जुगसलाई की छवि आने जाने वालों में खराब हो रही है

Exit mobile version