Site icon

जदयू से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं पवन सिंह, सीएम नीतीश से की है मुलाकात

n5791461241706711085822fb2669bc7c6bf1103c0bc21d49b7eb6f0501d27539ce6fb41051ee77a715747a

बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार ने राजद को झटका देते हुए भाजपा के साथ सरकार बना लिया है। लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का ये कदम मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार असहज महसूस कर रहे थे और सीट शेयरिंग में हो रही देरी के चलते भी उनका गठबंधन से मोहभंग हो गया था।

वहीं स्थिति को देखते हुए नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल हो गए। इस सियासी उथल-पुथल के बीच भोजपूरी अभिनेता पवन सिंह 31 जनवरी यानी बुधवार को सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। वहीं जब सीएम आवास से वह बाहर निकले तो मुख्यमंत्री आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी उनके साथ सेल्फी लेने लगे और उन्होंने भी सभी लोगों के साथ सेल्फी लिया।

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। चर्चा इस बात की है कि जदयू की तरफ से वह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। भोजपुरी अभिनेता मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद जब उनसे चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि सब समय बताएगा। इससे पहले खबरें आई थी की वह भाजपा के टिकट से आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

Exit mobile version