Site icon

पासवा प्रदेश अध्यक्ष ने स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर प्रभारी शिक्षा सचिव से की मुलाकात

IMG 20240509 WA0014

जमशेदपुर : पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे ने प्रभारी शिक्षा सचिव उमाशंकर से मुलाकात कर राज्य के सभी विद्यालयों को खोलने की मांग की. उन्होंने कहा की मौसम अभी सामान्य हो गया है और कुछ दिनों के बाद विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी होने वाली है. उन्होंने कहा की ऐसे में बच्चो की शिक्षा पर खराब असर पड़ रहा है. अगर गर्मी बढ़ती भी है तो विद्यालयों को पूरी तरह बंद करने की जगह समय कम कर दिया जाए.

पासवा की ओर से बताया गया है कि प्रभारी सचिव ने इसपर जल्द ही सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है. पासवा के जिलाध्यक्ष रमन झा ने कहा की मौसम में हुए बदलाव के बाद से ही सभी जिले के अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष से बात कर आज प्रभारी सचिव से मिलकर बात करने का अनुरोध किया था. इस क्रम में आज आलोक दुबे ने बात की और उम्मीद है जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी हो जायेगा.

Exit mobile version