
जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह बाजार में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध जुआ अड्डा का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं मौके से जुआ में इस्तेमाल होने वाले कई समान भी जब्त किए गए हैं. (जारी…)
पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई जहां सभी से पूछताछ की जा रही है. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी लॉ एंड ऑर्डर सुमित अग्रवाल ने बताया कि जुआ अड्डा के संचालन की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई है. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है.