Site icon

पलामू: पत्नी बनी ‘वो’ के बीच कांटा, तो पति ने 40 हजार में दी सुपारी; सबूत मिटाने के लिए शव पर दफनाया कुत्ता

पलामू: जिले के नावाबाजार और बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में हुई प्रियंका देवी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। यह महज एक हत्या नहीं, बल्कि अवैध संबंधों और साजिश की एक ऐसी कहानी है जिसमें सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं।

​अवैध संबंध बना हत्या का कारण

​पुलिस जांच में यह बात साफ हुई है कि मृतका प्रियंका देवी का पति रंजीत मेहता का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रियंका इस रिश्ते का विरोध कर रही थी, जिसके कारण रंजीत और उसकी प्रेमिका ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया।

​40 हजार में ‘मौत का सौदा’

​हत्या को अंजाम देने के लिए रंजीत ने पेशेवर अपराधियों का सहारा लिया। उसने पड़वा थाना क्षेत्र के लाल कुमार और गोविंद कुमार को 40 हजार रुपये की सुपारी दी। इस पूरी साजिश में रंजीत का भगिना सुनील कुमार भी बराबर का साझीदार बना।

​साजिश और मर्डर का ‘क्रूर’ तरीका

​विश्रामपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे के अनुसार, घटना को अंजाम देने के लिए बेहद शातिराना तरीका अपनाया गया:

  1. बेहोश करना: 28 दिसंबर को प्रियंका को पहले बेहोशी की दवा सुंघाई गई।
  2. गला दबाकर हत्या: अचेत अवस्था में उसे नावाबाजार के डरौना गांव ले जाया गया, जहाँ सुनसान जगह पर मफलर से गला घोंटकर उसकी जान ले ली गई।
  3. शव को दफनाना: हत्या के बाद शव को जमीन में गाड़ दिया गया।
  4. पुलिस को गुमराह करने की चाल: सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जहाँ प्रियंका का शव दफनाया गया था, आरोपियों ने उसके ठीक ऊपर एक मरे हुए कुत्ते का शव रख दिया। उनकी सोच थी कि अगर दुर्गंध फैलेगी, तो लोग उसे किसी जानवर की लाश समझकर नजरअंदाज कर देंगे।

​ऐसे खुला राज

​प्रियंका के लापता होने के बाद परिजनों ने 31 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 1 जनवरी को दंडाधिकारी की मौजूदगी में दफनाया गया शव बरामद किया। रंजीत और उसकी प्रेमिका ने दबाव बढ़ता देख कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की, तो सारी सच्चाई सामने आ गई।

​पुलिस की टीम और गिरफ्तारी

​एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी के नेतृत्व में गठित टीम ने मुख्य आरोपी रंजीत मेहता, उसकी प्रेमिका, सुपारी लेने वाले लाल कुमार, गोविंद कुमार और सहयोगी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मुख्य आरोपी:

Exit mobile version