Site icon

पलामू पुलिस ने कसी कमर, चुनाव में भड़काऊ संदेश एवं बाधा पहुंचाने वाले की अब खैर नहीं

IMG 20240309 WA0025

पलामू : आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष पूर्ण और बिना व्यवधान के करने के लिए पलामू पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। निगरानी और शिकायत के लिए पलामू पुलिस ने 7070452955 मोबाइल नंबर जारी किया है। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में बताया गया है कि आगामी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर पलामू जिला में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए एसएमएस का दुरुपयोग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी एवं शिकायत के लिए 7070452955 मोबाइल नंबर निर्धारित किया गया है।

पलामू जिला नियंत्रण कक्ष में यह नंबर स्थापित किया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव में बाधा, व्यवधान उत्पन्न करने एवं भड़काने वाले ऐसे संदेश जो स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के निष्पादन में बाधक बनते हैं। इसके रोकथाम के लिए निर्धारित किए गए 7070452955 मोबाइल नंबर पर कॉल या मैसेज के माध्यम से सूचना दे सके। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान की गोपनीय रखी जाएगी।

Exit mobile version