Site icon

भाजयुमो युवा मोर्चा की पहल पर निर्माणधीन कंपनी में युवक की मौत पर परिजनों को मिला मुआवजा

गमहरिया स्थित निर्माणाधीन बालाजी इंफ्राटेक्चर कंपनी में कार्यरत सन्नी यादव के असामयिक एवं दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद उनके परिजनों को न्याय दिलाने हेतु निर्णायक पहल की गई। शुरुआती चरण में कंपनी के प्रोपराइटर विशाल राज द्वारा मुआवजे को लेकर टालमटोल रवैया अपनाया गया, जिससे परिजनों में रोष व्याप्त था।

इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नितीश कुशवाहा ने मामले में हस्तक्षेप कर पीड़ित परिवार का मोर्चा संभाला। उन्होंने कल से लगातार कंपनी प्रबंधन पर दबाव बनाया और स्पष्ट रूप से कहा कि मजदूर परिवार के साथ किसी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भी एकजुटता दिखाई और मुआवजे की मांग को मजबूती से रखा।

लगातार प्रयासों और सख्त रुख के चलते अंततः कंपनी प्रबंधन को झुकना पड़ा। आज पीड़ित परिवार को कुल 8 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी, जिसमें 6 लाख रुपये नगद तथा 2 लाख रुपये चेक के माध्यम से प्रदान किए गए। मुआवजा मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और नितीश कुशवाहा सहित सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया।

मौके पर घाघीडीह मंडल अध्यक्ष श्री आनंद कुमार, भाजपा युवा नेता चिंटू सिंह, कृष्णकांत राय, विकास यादव, अजय कुमार, पवन सिंह, संतोष सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि मजदूरों और आम नागरिकों के अधिकारों का हनन किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि भविष्य में आवश्यकता पड़ी, तो आंदोलन और कानूनी कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Exit mobile version