Site icon

जेम्को में पुरानी स्ट्रीट लाइट की हुई मरम्मती , नई स्ट्रीट लाइट मरम्मती की मांग

IMG 20240604 WA0036 1
IMG 20240604 WA0036

जमशेदपुर. टेल्को क्षेत्र के जम्को बस्ती से लेकर‌ रेलवे क्रासिंग तक जितनी खराब पड़ी 20 स्ट्रीट लाइट की मंगलवार को हुई मरम्मती। वही समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया की जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के द्वारा जो क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइट

ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) की तरफ से जो नई स्ट्रीट लाइट बस्तियों में लगी है उसकी मरम्मती नहीं होने के कारण बहुत लाइटे खराब है। वहीं उन्होंने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी की बस्तीवासियों की मांग है की नई स्ट्रीट लाइट की मरम्मती जल्द से जल्द करवा दी जाए। और जो रात के समय में लाइटे नहीं जलने के कारण एडे बाजी के साथ-साथ आवागमन में कठिनाइयां होती है।
मौके पर उपस्थित करनदीप सिंह, दीपक, अनिल, इंदर उपस्थित थे।

Exit mobile version