Site icon

अब झारखंड की बारी… इतने पैसों से चमक जाएगी किस्‍मत, हो गया बड़ा एलान; मोदी सरकार करेगी करोड़ों की बारिश

n577330940170616828795264fbfb524a50d594e10dce91c00b9f03c2825b80b18319bcd0efbdaf098fab3d

कैबिनेट ने केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज एक, फेज तीन एवं एवं एक अन्य योजना के तहत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत पथों एवं पुलों में 19 पथों तथा 12 पुलों के निर्माण के लिए 166.1 करोड़ की योजना को पुनरीक्षित करते हुए 208.47 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

42.37 करोड़ राज्यांश मद से होगा खर्च

कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि इस कारण से अतिरिक्त 42.37 करोड़ रुपये को राज्यांश मद से व्यय करने की स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन एमआइएस कार्यों के लिए संविदा पर एक पद के सूजन का निर्णय लिया गया है।

झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से झारखंड म्युनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट अंतर्गत विश्व बैंक संपोषित धनबाद में कांको मठ से विनोद बिहारी चौक, गोल बिल्डिंग भाया मेमको चौक पथ के लिए 20 किलोमीटर के फोर लेन व सर्विस लेन सहित विकास को लेकर 461.90 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। इसी प्रकार राज्य सरकार के सभी कर्मियों को समान रूप से गृह निर्माण अग्रिम की स्वीकृति हेतु झारखंड वित्त नियमावली के नियम 393 का शिथिलिकरण एवं अन्य प्रविधानों में संशोधन की स्वीकृति दी गई।

अन्य महत्वपूर्ण फैसले

Exit mobile version