राँची : छोटू खरवार के दस्ते को लीड करने वाले माओवादी प्रदीप सिंह चेरो (खरवार)से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए )ने पूछताछ की. खबर है कि रांची की एनआईए ब्रांच ने प्रदीप सिंह से चार दिनों तक पूछताछ की है. इस दौरान एनआईए को कई अहम जानकारियां मिली हैं. जान लें कि लातेहार पुलिस ने छह दिसंबर 2023 को सदर थाना क्षेत्र के बरियातू जागीर जंगल से पांच लाख के इनामी भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया था.
दरअसल टॉप माओवादी कमांडर प्रदीप सिंह खरवार को नक्सली कमांडरों ने जीपीएस नाम दिया है. प्रदीप सिंह खरवार को लातेहार, लोहरदगा और बूढ़ापहाड़ के इलाके के एक-एक पहाड़ और जंगल की जानकारी है. उसने माओवादी के टॉप कमांडर रवींद्र गंझू और छोटू खरवार के बारे में पुलिस को कई जानकारियां दी हैं. प्रदीप सिंह पर लातेहार, लोहरदगा और बूढ़ापहाड़ के इलाके में कई हमलों को अंजाम देने का आरोप है.