मानगो एनसीपी कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ पवन कुमार पांडेय ने कहा कि झारखंड के शहीदों के परिजनों को झारखंड सरकार जल्द नौकरी प्रदान करे.
झारखंड में पेसा कानून को जमीन पर उतरने में 25 साल लग गये.
एनपीसी की बैठक की अध्यक्षता मानगो नगर निगम क्षेत्र प्रभारी तन्मय सरकार ने की. जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष सौरव ओझा ने किया. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन, जिलाध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, तेजपाल सिंह टोनी, कन्हैया अग्रवाल, विनोद सिंह, मनोज मलहान, आशुतोष कुमार सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
